Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2024 04:56 PM
निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है।
चम्बा (ब्यूरो): निदेशालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा स्टाफ नर्स के 28 पदों को भरने के लिए बैचवाईज भर्ती की अंतिम तिथि को 10 जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दिया गया है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 12 जनवरी, 2025 से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। जिन्होंने पंजीकृत करवा लिया है वे एक बार पुनः अपने नाम की पुष्टि जरूर करवा लें।
अरविंद ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में सामान्य वर्ग श्रेणी में दिसम्बर, 2010 तक बैच, सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में दिसम्बर 2012 तक बैच, अनुसूचित जाति वर्ग श्रेणी में जून, 2011 तक बैच, अनुसूचित जाति (बीपीएल) दिसम्बर, 2016 तक बैच और अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी में दिसम्बर, 2017 तक बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में दिसम्बर, 2012 बैच तक और अन्य पिछड़ा वर्ग (बीपीएल) दिसम्बर, 2014 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। अनुसूचित जनजाति के वर्ग श्रेणी में दिसम्बर, 2015 तक बैच के आवेदक पात्र होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय चम्बा में संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here