Edited By Kuldeep, Updated: 21 Apr, 2025 05:00 PM

सैंज के थुआरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पाेस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द हुआ और उसे पसीना आने लगा।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): सैंज के थुआरी क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पाेस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति को अचानक सीने में दर्द हुआ और उसे पसीना आने लगा। परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जीवानंद (51) पुत्र रूलदू राम निवासी थुआरी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।