Edited By Kuldeep, Updated: 25 Jan, 2025 10:46 PM
पुलिस थाना बंजार के तहत साधू नाला में गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस थाना बंजार के तहत साधू नाला में गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति पहाड़ी रास्ते से पैदल जा रहा था। इस दौरान उसका पांव फिसल गया और वह करीब 300 मीटर नीचे साधू नाला में गिर गया। लोगों को जब इसके गिरने का पता चला तो पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने लोगों की मदद से व्यक्ति को खाई से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जंगलू राम 65 पुत्र चैत्रू निवासी कंढी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।