Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2025 10:53 PM
बंदरोल इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार शव बंदरोल में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): बंदरोल इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार शव बंदरोल में झाड़ियों के बीच पड़ा हुआ मिला। लोगों ने दुर्गंध आने पर जब झाड़ियों के बीच जाकर देखा तो वहां एक व्यक्ति का गला-सड़ा शव पाया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को जानवरों ने भी काफी नोचा है। मृतक की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने शव बरामदगी की पुष्टि की है।