Edited By Jyoti M, Updated: 30 Nov, 2024 04:10 PM
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पांच साल बाद एक बार फिर से मनाली का रुख करने वाले हैं। पर्यटन नगरी मनाली की खूबसूरत वादियों में वह यशराज फिल्म्स की नई रोमांटिक लव स्टोरी की शूटिंग करेंगे।
हिमाचल डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पांच साल बाद एक बार फिर से मनाली का रुख करने वाले हैं। पर्यटन नगरी मनाली की खूबसूरत वादियों में वह यशराज फिल्म्स की नई रोमांटिक लव स्टोरी की शूटिंग करेंगे। यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड हीरो चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को लेकर एक रोमांटिक लव स्टोरी बना रहे हैं। अमिताभ की सलाह पर इस फिल्म का निर्देशन आशिकी-2 के मोहित सुरी को सौंपा गया है।
फिल्म की शूटिंग मनाली की बर्फीली वादियों में दिसंबर और जनवरी के बीच होगी। हालांकि, पहले नवंबर माह में शूटिंग शेड्यूल बनाया गया था, लेकिन बर्फबारी का इंतजार करते हुए शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने पुष्टि की है कि मोहित सूरी के साथ मनाली में पहले ही रेकी की जा चुकी है, और जैसे ही बर्फबारी होगी, शूटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि मनाली की बर्फीली वादियां फिल्म की कहानी के लिए परफेक्ट बैकड्रॉप प्रदान करेंगी। अब बस इंतजार है तो बर्फबारी का, और इसके बाद शूटिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
यह फिल्म यशराज बैनर के तले बन रही है, अमिताभ बच्चन के साथ इस नई रोमांटिक फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर से बॉलीवुड के रोमांस और ड्रामा का अनूठा अनुभव मिलेगा।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here