Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2025 10:08 PM

डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि देर शाम भुंतर के समीप नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कुल्लू (संजीव): डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि देर शाम भुंतर के समीप नदी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं रैस्क्यू टीम मौके पर तुरंत पहुंची और सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रारंभिक जांच में राफ्टिंग संचालन में नियमों की अनदेखी सामने आई है। इसे लेकर संबंधित राफ्टिंग ऑप्रेटर के खिलाफ वाटर स्पोर्ट्स नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।