Edited By Kuldeep, Updated: 22 Dec, 2025 06:46 PM

पर्यटन नगरी मनाली में वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इमोरल ट्रैफिकिंग प्रवेनेंशन एक्ट की धारा 4 व 5 तथा बीएनएस एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान राम बाग चौक के पास आरोपी ग्राहकों को फांसने का काम कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ा। आरोपियों की पहचान विश्वदेव निवासी कठुआ जम्मू-कश्मीर, महिला संतोष, संदीप कौर और कविता खान के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी मदन लाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।