Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2025 05:55 PM

जिला कुल्लू की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं।
भुंतर (सोनू): जिला कुल्लू की सड़कों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला हादसा मौहल में पंचायत घर के समीप पेश आया। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक नरेंद्र कुमार और पीछे बैठे संजीव, दोनों निवासी जनाहल (कुल्लू), गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कुल्लू अस्पताल ले जाया गया, जहां नरेंद्र की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया। दुर्भाग्यवश, नरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं, दूसरा हादसा तलोगी में हुआ। यहां गलत दिशा से आ रही एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार टेक सिंह, निवासी छिंजरा (कुल्लू) घायल हो गया। उसे एंबुलैंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी कुल्लू मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक नरेंद्र कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार जारी है और पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है।