Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 05:31 PM

पुलिस ने गश्त के दौरान कुल्लू शहर के चंडीगढ़ बिहाल इलाके में एक महिला को 5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि खोखानुमा दुकान में महिला चाय आदि के साथ शराब बेचने का धंधा भी करती है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पुलिस ने गश्त के दौरान कुल्लू शहर के चंडीगढ़ बिहाल इलाके में एक महिला को 5 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान सूचना मिली कि खोखानुमा दुकान में महिला चाय आदि के साथ शराब बेचने का धंधा भी करती है। तलाशी के दौरान खोखे में 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी महिला की पहचान कांता देवी के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।