Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2025 05:08 PM
पतलीकूहल के बागा कटराईं में खेत में गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): पतलीकूहल के बागा कटराईं में खेत में गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति खेत में गिरा हुआ था। अन्य लोगों ने उसे बेसुध पड़े हुए देखा और उसके परिजनों को सूचित किया। परिजन अन्य लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान संजीव कुमार 38 पुत्र प्रेम चंद निवासी बागा कटराईं जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।