Edited By Kuldeep, Updated: 30 Dec, 2024 12:07 PM
जिला के काईस में मंगलवार को दियाली पर्व की धूम रहेगी। माता दशमी वारदा के सम्मान में मनाए जाने वाले दियाली पर्व में 7 गांवों के लोग शामिल होंगे। इस दौरान माता के जेठाली के सिर पर मेंढे के सींग लगाकर देव स्थल की परिक्रमा की जाएगी।
कुल्लू (धनी राम): जिला के काईस में मंगलवार को दियाली पर्व की धूम रहेगी। माता दशमी वारदा के सम्मान में मनाए जाने वाले दियाली पर्व में 7 गांवों के लोग शामिल होंगे। इस दौरान माता के जेठाली के सिर पर मेंढे के सींग लगाकर देव स्थल की परिक्रमा की जाएगी। देवलु बुरी आत्माओं को भगाने के लिए अश्लील जुमले भी गाएंगे। मान्यता है कि ऐसा करने पर बुरी आत्माओं का प्रभाव नष्ट होता है।