Edited By Kuldeep, Updated: 31 Mar, 2025 05:45 PM

पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी व दबिश के दौरान 6 लोगों को 844 ग्राम चरस और 27 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
कुल्लू (जैन): पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी व दबिश के दौरान 6 लोगों को 844 ग्राम चरस और 27 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सदर पुलिस थाना कुल्लू के तहत पावर हाउस सरवरी के पास नागूझौड़ में पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ के दौरान शक के आधार पर इसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से चरस बरामद हुई। तोलने पर चरस की यह खेप 844 ग्राम पाई गई। आरोपी की पहचान तुद्धि राम निवासी थाच जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर, पतलीकूहल थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान 16 मील के पास जीरकपुर के एक व्यक्ति को 26 ग्राम हैरोइन के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान अमित गुप्ता निवासी फ्लैट नंबर 9 एंजल अपार्टमेंट भादल कालोनी जीरकपुर मोहाली पंजाब के रूप में हुई है।
वहीं, भुंतर पुलिस थाना की टीम ने गश्त के दौरान ओसन में एक आटो काे देखा जिसमें कुछ लोग बैठे थे। पुलिस शक हुआ तो पुलिस ने उनकी तलाशी ली। इस दौरान इन आरोपियों के कब्जे से एक ग्राम हैरोइन मिली। मामले में पुलिस ने वरूण निवासी लंकाबेकर कुल्लू, मोहित निवासी लंकाबेकर कुल्लू, शुभम निवासी ए-5-207 जेजे कालोनी भलस्व समयपुर नार्थ बैस्ट दिल्ली हाल निवासी लंकाबेकर कुल्लू और बुद्धि सिंह निवासी बाखली जिला कुल्लू को पकड़ा। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।