Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 09:23 PM

एनएच 305 पर बंजार के मंगलौर के पास पुल टूटने से यातायात बाधित हुआ। इससे लोगों व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल टूटने के कारण दोनों तरफ वाहन फंसे रहे।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): एनएच 305 पर बंजार के मंगलौर के पास पुल टूटने से यातायात बाधित हुआ। इससे लोगों व पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल टूटने के कारण दोनों तरफ वाहन फंसे रहे। शनिवार तड़के करीब 3 बजे पुल टूटा है। एनएच लोनिवि ने शनिवार को शाम तक वैकल्पिक मार्ग तैयार कर वाहनों की आवाजाही को सुचारू करवा दिया।
पुल के ऊपर से सीमैंट बजरी के मिक्सचर को लेकर डंपर जा रहा था। इसके भार से पुल गिरा है। पुल की भार क्षमता 18 टन है जबकि डंपर का भार 50 टन के करीब था। इसी वजह से पुल टूटा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुल टूटने के बाद कई पर्यटक भी बंजार व आसपास के क्षेत्रों में फंसे रहे। रोड बंद होने के कारण पर्यटकों ने क्षेत्र में ही रहने का निर्णय लिया। कई पर्यटक पैदल इस तरफ निकले और आगे से वाहनों में बैठकर शांघड़ व अन्य क्षेत्रों को गए।
लोनिवि एनएस के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा ने बताया कि वैकल्पिक रोड को शाम तक तैयार किया गया और फंसे हुए वाहनों को निकाला गया। रविवार को कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा और खड्ड में पाइपें डाली जाएंगी। उसके बाद वाहनों को पानी के बीच से नहीं गुजरना पड़ेगा। पाइपें डालने के बाद सड़क ठीक हो जाएगी। टूटे हुए पुल के स्थान पर नया वैली ब्रिज तैयार करने में कुछ समय लगेगा। डीसी तोरूल एस रवीश सहित अन्य अधिकारियों ने भी मंगलौर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।