Edited By Kuldeep, Updated: 25 Dec, 2024 05:52 PM
पर्यटन केंद्र कुफरी में आज सुबह से पर्यटकों की आवाजाही के चलते सैलानियों की भारी भीड़ रही। दिनभर सैंकड़ों पर्यटन गाड़ियां शिमला से कुफरी के लिए निकली लेकिन ढली से लेकर छराबड़ा, कुफरी व फागू एन.एच.-5 मार्ग पर लगे गाड़ियों के जाम की वजह से लोग परेशान...
कुफरी (गौतम): पर्यटन केंद्र कुफरी में आज सुबह से पर्यटकों की आवाजाही के चलते सैलानियों की भारी भीड़ रही। दिनभर सैंकड़ों पर्यटन गाड़ियां शिमला से कुफरी के लिए निकली लेकिन ढली से लेकर छराबड़ा, कुफरी व फागू एन.एच.-5 मार्ग पर लगे गाड़ियों के जाम की वजह से लोग परेशान होते रहे। कई जगह सड़क पर गाड़ियों का दोहरा जाम लगा था। यातायात को सामान्य करने के लिए पुलिस के जवान भागदौड़ करते रहे। उधर आज भारी संख्या में आए पर्यटकों ने आखिर तीन-चार साल बाद व्हाइट क्रिसमिस का आनंद लिया। पर्यटकों में ज्यादातर पड़ोसी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, जालंधर से क्रिसमिस मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। केंद्र में शाम तक पर्यटकों की आवाजाही जारी थी। कुफरी में ताजी गिरी बर्फ का पर्यटकों ने आज भरपूर आनंद लिया।
दिल्ली से कुफरी घूमने पहुंचे राजीव सेनी, कृष्णा सेनी, महेश, हरियाणा के सतविंदर, सरोज, जसवीर, महिमा व चंडीगढ़ के अमरजीत सिंह, परमिंदर कौर, सतनाम, दलजीत व शर्मिला आदि ने बताया कि वे बर्फ देखने की तमन्ना को लेकर शिमला आए थे। शिमला आकर पता चला कि कुफरी में भारी बर्फ गिरी है तो आज घूमने चले आए। बर्फ के बीच खूब आनंद लिया, उनकी यहां आकर दिली ख्वाइश पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि उन्हें व्हाइट क्रिसमिस का भी मजा आ गया। उधर आज सुबह से लगा गाड़ियों का जाम देर शाम तक जारी था। गाड़ियां धीरे-धीरे निकल रही थी जिस वजह से पर्यटक कुफरी की ऊंची चोटी नाग मंदिर महासू पीक तक नहीं जा पाए। बीती शाम केंद्र के विभिन्न होटलों में भी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पर्यटकों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्र में पर्यटकों की भीड़ के चलते स्थानीय व्यवसायियों ने भी आज डट कर कमाई की।