Kangra : पठियार स्कूल में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Nov, 2024 03:04 PM

kangra seven day camp of national service scheme begins

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा. व. मा. पा.) पठियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्‌घाटन और शुभारम्भ स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अशोक कुमार द्वारा किया गया।

कांग़ड़ा।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (रा. व. मा. पा.) पठियार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर का उद्‌घाटन और शुभारम्भ स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अशोक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार प्रवक्ता व अल्पना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में लगभग 50 से अधिक स्वयंसेवी छात्र व छात्राएं भाग लेंगी।

उन्होंने कहा, ''कैंप में हिस्सा ले रहे सभी छात्र विद्यालय परिसर, साथ लगते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठियार व गोद लिए हुए गांव सुकरेहड़ तथा जल स्रोतों की साफ-सफाई का काम करेंगे। साथ ही खड़‌गोशनी माता मन्दिर, चामुंडा मंदिर तथा आस-पास के सार्वजनिक स्थलों की सफाई का कार्य किया जाएगा। कैंप का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण और सेवा भावना रहता है।''

PunjabKesari

इस अवसर पर प्रतिदिन दोपहर बाद विभिन्न समसामयिक विषयों पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। स्कूल की प्रधानाचार्य ननीता शर्मा ने छात्रों को बढ़-चढ़ कर इस शिविर में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!