Kangra: 1500 रुपए से शुरू होगी ऑफलाइन टिकट की बिक्री, शुक्रवार से लगेगा काऊंटर

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 05:30 PM

offline ticket sales will start from 1500 and the counter will open on friday

एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर शुक्रवार को ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू होगी।

धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर शुक्रवार को ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार गेट के बाहर टिकट की बिक्री के लिए काऊंटर लगाया जाएगा, जहां मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों को 1500 रुपए की सबसे सस्ती टिकट के साथ ऑफलाइन टिकट मिल सकेगी। सुबह 10 बजे से लगने वाले काऊंटर में लाइनवार पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर क्रिकेट प्रेमी अपनी वैध आई.डी. (आधार कार्ड) बताकर मैच का टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अलावा मैच को लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रकिया जारी है, जहां 5000, 7000, 9000, 12500 व 20,000 की टिकट उपलब्ध हैं। एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 14 दिसम्बर को खेले जाने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच को लेकर दोनों टीमें 12 दिसम्बर को धर्मशाला पहुंचेंगी। जानकारी के अनुसार गग्गल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर दोनों टीमें चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से लैंड करेंगी। इसके बाद 13 दिसम्बर को खिलाड़ी नैट प्रैक्टिस और फाइनल प्रैक्टिस करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!