Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2025 03:54 PM

तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत कलोहा में 3 पंचायतों में बीती रात दुकानों के ताले टूटे, जिसमें दुकान का कुछ सामान तथा नकदी चोरी की सूचना प्राप्त हुई।
रक्कड़, (आनंद): तहसील रक्कड़ की ग्राम पंचायत कलोहा में 3 पंचायतों में बीती रात दुकानों के ताले टूटे, जिसमें दुकान का कुछ सामान तथा नकदी चोरी की सूचना प्राप्त हुई।
दुकान मालिकों ने बताया कि जब वे सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो ताले टूटे पड़े थे और एक दुकान का मोबाइल गायब था तथा दूसरी दुकान के गल्ले में रखी कुछ नकदी। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना में दी। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।