Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2025 01:23 PM

ग्राम पंचायत चौली को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुली टूटने से बड़े बुजुर्गों तथा बच्चों को काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पुली बरसात के कारण पिछले पांच महीनों से टूटी पड़ी है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं और नाले में...
रक्कड़, (आनंद): ग्राम पंचायत चौली को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुली टूटने से बड़े बुजुर्गों तथा बच्चों को काफी समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पुली बरसात के कारण पिछले पांच महीनों से टूटी पड़ी है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं और नाले में सांप इत्यादि होने का खतरा है।
लोगों का कहना है कि उसके बारे में कई बार प्रधान को सूचित किया गया परन्तु कोई हल नहीं निकल पाया। जिला परिषद अश्वनी ठाकुर ने बताया कि मुझे इस बारे पंचायत से सूचित नहीं किया था, अब मेरे ध्यानार्थ मामला आया है इस कार्य को जल्द करवाया जाएगा पंचायत प्रधान ज्योति ने कहा कि इसकी सूचना काफी समय पहले उच्च अधिकारियों को दे दी गई थी। डी.सी. को प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही बजट आएगा तो पुली का निर्माण करवा दिया जाएगा।