Edited By Kuldeep, Updated: 24 Dec, 2025 10:49 PM

उपमंडल नूरपुर के तहत एक निजी स्कूल के बच्चों को स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत आयरन टैबलेट खाने को दी गईं, जिससे कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
नूरपुर (ब्यूरो ): उपमंडल नूरपुर के तहत एक निजी स्कूल के बच्चों को स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत आयरन टैबलेट खाने को दी गईं, जिससे कुछ बच्चों की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने वाले बच्चों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल नूरपुर लाया गया, यहां उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया। इस बारे खंड चिकित्सा अधिकारी डा. दिलवर सिंह ने बताया कि स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत स्कूलों में बच्चों को आयरन टैबलेट खाने के लिए दी जाती हैं, जोकि स्कूल के अध्यापक ही बच्चों को खाने को देते हैं।
उन्होंने बताया कि इस दवाई को खाली पेट खाने से गैस्टिक आदि की समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि इन टैबलेट के खाने से 5 बच्चों की तबीयत खराब हुई थी, जिनमें से 4 बच्चों को सिविल अस्पताल नूरपुर में ले जाया गया, वहां से उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया, जबकि एक बच्चे को किसी निजी अस्पताल ले जाया गया। वह भी अब ठीक है और उसे भी घर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस बारे ड्रग इंस्पैक्टर को सूचित कर दिया है, जोकि इन आयरन टैबलेट को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे।