Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2025 12:07 PM

रक्षा लेखा महानियंत्रक दिल्ली छावनी के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिकों और पारिवारिक पैंशनभोगियों की सुविधा के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
धर्मशाला (जिनेश): रक्षा लेखा महानियंत्रक दिल्ली छावनी के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिकों और पारिवारिक पैंशनभोगियों की सुविधा के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्पर्श आऊटरीच कार्यक्रम और राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 4.0 का आयोजन आगामी 18 और 19 दिसम्बर को किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पैंशनभोगियों की वार्षिक पहचान (लाइफ सर्टीफिकेट) और उनकी पैंशन संबंधी शिकायतों का मौके पर ही निपटान करना है।
यह शिविर दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। 18 दिसम्बर को कार्यक्रम योल कैंप स्थित डीडब्ल्यूआई (DWI) ऑडिटोरियम में होगा, जबकि 19 दिसम्बर को यह शिविर पालमपुर के होल्टा कैंप स्थित विक्रम बत्रा ऑडिटोरियम में लगाया जाएगा। दोनों ही स्थानों पर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।
पैंशनभोगियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने साथ पैंशन बुक, डिस्चार्ज बुक, आई कार्ड, बैंक पासबुक, पीपीओ, आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल फोन व शिकायत से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज अवश्य लाएं। अधिकारियों ने सभी भूतपूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।