Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2025 07:29 PM

नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत नगरोटा में चम्बा से एक व्यक्ति बुधवार को टीजीटी मैडीकल की परीक्षा देने के लिए आया था। हैंड कुमार उम्र 38 साल निवासी चम्बा रात्रि यहां पहुंचा।
कांगड़ा (कालड़ा): नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत नगरोटा में चम्बा से एक व्यक्ति बुधवार को टीजीटी मैडीकल की परीक्षा देने के लिए आया था। हैंड कुमार उम्र 38 साल निवासी चम्बा रात्रि यहां पहुंचा। उसके बाद में एक होटल में 8.00 बजे रात जाकर उन्होंने कमरा किराए पर लिया। मंगलवार को सुबह होटल से पुलिस वालों को सूचना मिली की रात्रि ठहरने वाला व्यक्ति कमरे में मृत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों की सही जानकारी मिलेगी। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।