Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2025 05:55 PM

खुंडियां थाना के अंतर्गत 17 वर्षीय किशोरी ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई।
कांगड़ा (कालड़ा): खुंडियां थाना के अंतर्गत 17 वर्षीय किशोरी ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी उपचार के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा में मौत हो गई। डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि इस लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि गलती से उसने दवाई की जगह किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे रैफर कर टांडा भेजा गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।