Kangra: क्रिसमस ड्रेस-ट्री से सजने लगे बाजार, अब बच्चों को सांता क्लॉज का इंतजार

Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2024 10:46 AM

kangra markets started getting decorated with christmas dress trees

25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर धर्मशाला के बाजार सजना शुरू हो गए हैं। कचहरी अड्डे के बाजार में दुकानदारों की ओर से क्रिसमस की सजावट का सामान सज गया।

धर्मशाला, (प्रियंका) : 25 दिसम्बर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर धर्मशाला के बाजार सजना शुरू हो गए हैं। कचहरी अड्डे के बाजार में दुकानदारों की ओर से क्रिसमस की सजावट का सामान सज गया। कचहरी अड्डे के दुकानदार सुनीश माटा ने बताया कि क्रिसमस पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है। बच्चों के उत्साह को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए सांता ड्रैस, गिफ्ट, क्रिसमस ट्री व अन्य आकर्षक सजावटी आइटम बाजार में मंगवाई गई हैं।

माटा ने बताया कि बाजार में 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक के सांता गिफ्ट उपलब्ध हैं जबकि ड्रैस-टॉपी भी सजी है। साथ ही 50 रुपए से 250 रुपए तक क्रिसमस ट्री बाजार में मंगवाए गए हैं। 

मैक्लोडगंज के सेंट जॉर्ज चर्च में मनाया जाता है क्रिसमस पर्व

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में क्रिसमस के पर्व पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। साथ ही केक काटने के साथ पर्व की रस्म अदा की जाती है। 

वहीं स्थानीय सहित बाहरी राज्यों से आए पर्यटक इस खूबसूरत चर्च के साथ मैक्लोडगंज की सुंदर वादियों को निहारने के लिए पहुंचते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!