Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 02:19 PM
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत मंडल नं.1 कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी फीडर कांगड़ा नं. 2 के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई के सामान्य रखरखाव के कार्य करने हेतु 12 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से कार्य समाप्त तक विद्युत आपूर्ति बाधित...
कांगड़ा (किशोर): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड विद्युत मंडल नं.1 कांगड़ा के अंतर्गत 11 केवी फीडर कांगड़ा नं. 2 के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई के सामान्य रखरखाव के कार्य करने हेतु 12 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे से कार्य समाप्त तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जैसे वीरता बंगला, गर्ग कॉलोनी , सेवकरा, छेब, निफ्ट, माता का बाग, नटेहड़, तालपुरा, डूंगा बाजार, मंदिर बाजार, कांगड़ा मंदिर, मिशन, हाऊसिंग बोर्ड, मिनी सचिवालय, जज आवास, एसडीएम आवास, वीडियो ऑफिस, बाल्मीकि मोहल्ला, सब्जी मंडी व गुप्त गंगा इत्यादि की विद्युतआपूर्ति बाधित रहेगी। खराब मौसम होने पर या किसी तकनीकी कारण से कार्य पूरा न होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। कांगड़ा नंबर 1 के सहायक अभियंता पुलकित दीक्षित ने लोगों से सहयोग की अपील की है।