Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jul, 2025 05:20 PM

कांगड़ा थाना के अंतर्गत शनिवार को एक युवक चरस के साथ पकड़ा गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी कि एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां देखकर जब पुलिस ने उसको बुलाया तो वह भागने लगा, क्योंकि एक टांग उसकी ठीक नहीं थी इसलिए...
कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा थाना के अंतर्गत शनिवार को एक युवक चरस के साथ पकड़ा गया। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि रात्रि पुलिस गश्त कर रही थी कि एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां देखकर जब पुलिस ने उसको बुलाया तो वह भागने लगा, क्योंकि एक टांग उसकी ठीक नहीं थी इसलिए वह तेज भाग नहीं सका और जल्दी ही पुलिस वालों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही इसका पिता देशराज 85 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया था।
जब पुलिस ने उससे पूछा कि कहां से लाया है तो उसने बताया कि यह चरस मैंने हाथों से मल कर तैयार की है। कलेड में पकड़े गए इस युवक की पहचान अरुण कुमार उर्फ काका निवासी गांव पोड़ डाकघर रौंखर तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा, उम्र 24 के रूप में हुई है तथा इससे 105.57 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अब गहराई से इस बात की छानबीन करेगी कि वह चरस कहां-कहां बेचता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।