Edited By Jyoti M, Updated: 17 Dec, 2024 10:45 AM
रप्पड़ पंचायत के गांव घरोह रप्पड़ में मवेशी का कटा सिर मिला है। रप्पड़ निवासी बलविंदर सिंह और महिंदर सिंह ने इसकी सूचना गंगथ पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगथ, (कर्ण) : रप्पड़ पंचायत के गांव घरोह रप्पड़ में मवेशी का कटा सिर मिला है। रप्पड़ निवासी बलविंदर सिंह और महिंदर सिंह ने इसकी सूचना गंगथ पुलिस चौकी में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगथ पुलिस चौकी प्रभारी धर्मपाल और एस.एच.ओ. सुरेंद्र धीमान ने टीम के साथ मौके पर जाकर कटे सिर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गंगथ पशुचिकित्सा अधिकारी के हवाले कर दिया है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पलक ने बताया कि टीम के साथ पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मौके पर गंगथ उप-तहसील के नायब तहसीलदार प्रवेश शर्मा, गंगथ पंचायत प्रधान सुरेंद्र भल्ला सहित दीपक कौशल, सुरेंद्र सिंह, सन्नी, पूर्ण सिंह, समाजसेवी विशाल ठाकुर भी मौजूद रहे। गंगथ पंचायत प्रधान सुरेंद्र भल्ला और रप्पड़ पंचायत प्रधान शारदा देवी ने पुलिस से आरोपी को पकड़कर सख्त सजा देने की मांग की है।