Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2024 10:18 AM
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर लोहारा में देर शाम एक बाइक व कार में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें लगी हैं, साथ बैठा साथी घायल हो गया है जबकि कार सवार सुरक्षित है।
फतेहपुर, (अजय) : पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर लोहारा में देर शाम एक बाइक व कार में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें लगी हैं, साथ बैठा साथी घायल हो गया है जबकि कार सवार सुरक्षित है। फतेहपुर पुलिस टीम भी थाना प्रभारी पवन गुप्ता के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि पंजाब के दुनेरा के कुछ लोग कार में सवार होकर फतेहपुर के जगनोली में शगुन देने आए थे कि वापस जाते समय लोहारा में बाइक के साथ टक्कर हो गई, जिस कारण बाइक चालक खटियाड़ निवासी दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया।
फतेहपुर थाना प्रभारी पवन गुप्ता ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस दुर्घटना की जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।