Edited By Kuldeep, Updated: 01 Apr, 2025 10:05 PM

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज चैत्र माह के तीसरे नवरात्रि में पंजाब के बठिंडा से आए श्रद्धालु ने उनकी मन्नत पूरी होने पर माता रानी ज्वालामुखी के चरणों में 53 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाकर अपनी भक्ति, भावना, आस्था और श्रद्धा व्यक्त...
ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज चैत्र माह के तीसरे नवरात्रि में पंजाब के बठिंडा से आए श्रद्धालु ने उनकी मन्नत पूरी होने पर माता रानी ज्वालामुखी के चरणों में 53 ग्राम सोने का छत्र चढ़ाकर अपनी भक्ति, भावना, आस्था और श्रद्धा व्यक्त की है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखते हुए यह दान किया है और बाकायदा मंदिर न्यास ने इसकी पर्ची काटी है और इसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।
उन्होंने कहा कि माता रानी के अनन्य भक्त हैं और समय-समय पर ऐसे कई दानी सज्जन यहां पर ऐसे ही दान करके जाते हैं। मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने दान करने वाले यात्री के परिवार को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया है। मंदिर न्यास से ज्वालामुखी के सदस्य एवं पुजारी अभिनेंद्र शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बड़े दान करने वाले यात्री यहां पर ऐसे दान करके गए हैं। कई दानी सज्जनों ने यहां पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य भी करवाए हैं।