Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2025 10:04 PM
क्षेत्र में 2 कबाड़ की दुकानों से करीब 1,90,000 रुपए का कबाड़ चोरी हुआ है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
सोलन (अमित): क्षेत्र में 2 कबाड़ की दुकानों से करीब 1,90,000 रुपए का कबाड़ चोरी हुआ है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार कृष्ण लाल निवासी गांव नड़ोह धाली सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसकी दुकान पर काम करने वाले युवक अभिनव ने उसे बताया कि दुकान में रखे कबाड़ की चोरी हो गई है।
जब वह दुकान पर पहुंचा तो पता चला कि उसकी दुकान से थोड़ी दूरी पर राजेन्द्र कुमार निवासी चम्बाघाट, जोकि कबाड़ की ही दुकान करता है, की दुकान से भी कबाड़ चोरी हुआ है। दुकान से चोरी हुए कबाड़ की कीमत 1,90,000 रुपए के करीब आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।