Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 04:26 PM

झंडूता उपमंडल के झंडूता बाजार के समीप बरसाती नाले में आज सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे खेत में रखी लकड़ी जलकर राख हो गई।
झंडूता (जीवन): झंडूता उपमंडल के झंडूता बाजार के समीप बरसाती नाले में आज सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे खेत में रखी लकड़ी जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के रिहायशी मकानों और बाजार की दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की इस त्वरित कार्रवाई से लाखों रुपए की संपत्ति जलने से बच गई।
फायर ब्रिगेड झंडूता के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई से बड़ा नुक्सान होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।