Edited By Jyoti M, Updated: 25 Jan, 2025 09:29 AM
मोहाली की प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 500 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी को सुबह साढे दस बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता...
हमीरपुर। मोहाली की प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के 500 पदों को भरने के लिए 31 जनवरी को सुबह साढे दस बजे उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास और टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर, मैकेनिक फिटर, एमएमवी डिप्लोमा, इलेक्ट्रिशियन, वैल्डर तथा पेंटर ट्रेड में से किसी एक ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा रखा गया है। अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को 14,500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर या कंपनी के मोबाइल नंबरों 99716-78002 और 93061-97730 पर भी संपर्क किया जा सकता है।