महंगाई की मार! हिमाचल में महंगा हुआ दूध, जानें कितने रुपए बढ़ गए दाम

Edited By Jyoti M, Updated: 02 May, 2025 04:47 PM

inflation hits milk prices rise increase by this many rupees

हिमाचल के निवासियों को एक बार फिर बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। आज, शुक्रवार यानि आज से पूरे प्रदेश में पैकेट बंद दूध की कीमतों में ₹2 रुपए की वृद्धि लागू हो गई है, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा।

हिमाचल डेस्क। हिमाचल के निवासियों को एक बार फिर बढ़ती महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। आज, शुक्रवार यानि आज से पूरे प्रदेश में पैकेट बंद दूध की कीमतों में ₹2 रुपए की वृद्धि लागू हो गई है, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट और बढ़ जाएगा।

सबसे बड़े दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक, वेरका ने अपने टोंड दूध की कीमत में इजाफा किया है। पहले जो वेरका टोंड दूध ₹60 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध था, अब वह ₹62 प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा। इसी तरह, वेरका फुल क्रीम दूध, जिसकी पिछली कीमत ₹72 प्रति किलोग्राम थी, अब उपभोक्ताओं को ₹74 प्रति किलोग्राम में मिलेगा।

सिर्फ वेरका ही नहीं, बल्कि अन्य दूध ब्रांडों ने भी अपनी कीमतें बढ़ाई हैं। मेट्रो दूध, जो पहले ₹62 प्रति किलोग्राम पर बिक रहा था, अब ₹64 प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा। इसके अतिरिक्त, बिलासपुर के कामधेनू हितकारी मंच द्वारा वितरित व्यासधेनू दूध के दाम भी ₹62 प्रति लीटर से बढ़कर ₹64 प्रति लीटर हो गए हैं।

बिलासपुर क्षेत्र में दूध की आपूर्ति करने वाले रामपाल ने इस मूल्य वृद्धि की पुष्टि करते हुए बताया कि दूध की कीमतों में ₹2 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है, और यह बढ़ी हुई दर आज से ही दुकानों पर लागू हो गई है। इस मूल्य वृद्धि से प्रदेश के नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा, खासकर उन परिवारों पर जो दैनिक रूप से दूध का उपयोग करते हैं। यह देखना होगा कि आने वाले समय में अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।
 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!