Edited By Jyoti M, Updated: 20 Jul, 2025 03:38 PM

शिमला सब्जी मंडी में सब्जियों की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे 20 से 30 रुपए तक सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कालिया ने बताया कि बरसात के चलते सब्जी उत्पादक क्षेत्रों से सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। वहीं पंजाब...
शिमला, (ब्यूरो): शिमला सब्जी मंडी में सब्जियों की आपूर्ति कम हो गई है, जिससे 20 से 30 रुपए तक सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कालिया ने बताया कि बरसात के चलते सब्जी उत्पादक क्षेत्रों से सब्जियों की सप्लाई कम हो गई है। वहीं पंजाब व उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में भी सब्जियों की डिमांड अधिक है, जिससे ढली सब्जी मंडी से सीधे सप्लाई बाहरी राज्यों को की जा रही है।
छोटी सब्जी मंडी में सब्जियों की सप्लाई कम पहुंच रही है, जिससे सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि दीवाली तक सब्जी के दाम में बढ़ौतरी रहेगी। उसके बाद दाम सामान्य होने की संभावना है।