Edited By Vijay, Updated: 26 Dec, 2024 10:22 PM
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को सतौन पंचायत में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व 15 करोड़ की लागत से बनने वाली भटरोग-सालवाला सड़क का शिलान्यास किया।
पांवटा साहिब (संजय): उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को सतौन पंचायत में 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व 15 करोड़ की लागत से बनने वाली भटरोग-सालवाला सड़क का शिलान्यास किया। बता दें कि पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर कच्ची ढांक के पास बरसात में सड़क धंसने के कारण गिरिपार की 150 पंचायतों का संपर्क पांवटा साहिब से कट जाता है। इस कारण प्रशासन सतौन बाया बटरोग सालवाला वैकल्पिक सड़क निकालते थे। क्षेत्र के लोगों की मांग पर सरकार ने सतौन से सालवाला तक 15 करोड़ रुपए का टैंडर लगाया है।
3 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी उठाऊ पेयजल योजना
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि गिरि नदी से कोड़गा पंचायत के लिए 3 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल वर्तमान में आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। आपदा से 10 करोड़ रुपए का नुक्सान प्रदेश को हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बोला था कि प्रदेश की जनता को कोई नहीं बचा सकता। प्रदेश के इतिहास में पहली बार विधायक खरीदे गए लेकिन जनता ने उनको सबक सिखाया है।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस मौके पर सीता राम शर्मा, एसडीएम राजेश वर्मा, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, जिला चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, बीएमओ केएल भगत, अजय दयोल, अधिशासी अभियंता रजनीश बंसल, सहायक अभियंता योगेश शर्मा, डॉ. अभय राणा, अमर सिंह कपूर, सुरजीत चौधरी, पंचायत प्रधान ममता देवी, उपप्रधान गुलाब सिंह, शुरवीर, रणजीत चौहान, रामेश्वर शर्मा, मामराज कपूर, रघुवीर कपूर, सुरेन्द्र सिंह, दयाल चौहान, शमशेर गुप्ता, वन खंड अधिकारी हुक्मी राम शर्मा, अजय राणा, शशि कपूर, कंवर ठाकुर व पंकज शर्मा मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here