Edited By Kuldeep, Updated: 29 Jul, 2025 03:55 PM

इंदौरा से पठानकोट वाया कंदरोड़ी मार्ग 2 अगस्त से 4 अगस्त तक 3 दिन के लिए बंद रहेगा।
इंदौरा (अजीज): इंदौरा से पठानकोट वाया कंदरोड़ी मार्ग 2 अगस्त से 4 अगस्त तक 3 दिन के लिए बंद रहेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता (रेलपथ) ब्रॉडगेज अनिल कुमार मीणा ने बताया कि उक्त स्थान पर स्थित लेवल क्रॉसिंग (फाटक) की मुरम्मत एवं आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते उक्त मार्ग बंद रहेगा। एसडीएम इंदौरा डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के लोग पठानकोट जाने हेतु चक्क मन्हासां अथवा वाया डाहकुलाड़ा मार्ग का प्रयोग करें।