Himachal: सुनारा में सड़क ही नहीं.. पालकी में अस्पताल पहुंचाने पड़ते हैं मरीज, लोगों ने उठाई मांग

Edited By Jyoti M, Updated: 13 Dec, 2025 01:47 PM

in sunara there are no roads  patients have to be carried in palanquins

भरमौर विधानसभा के सुनारा पंचायत के ग्रामीण सड़क सुविधा की मांग को लेकर विधायक डा. जनक राज से मिले। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के तागी, टाटरी, लुढेरा गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है।...

भरमौर, (उत्तम): भरमौर विधानसभा के सुनारा पंचायत के ग्रामीण सड़क सुविधा की मांग को लेकर विधायक डा. जनक राज से मिले। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के तागी, टाटरी, लुढेरा गांव के लिए सड़क निर्माण की मांग आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। सड़क न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सड़क सुविधा न होने के चलते लोगों को बीमार लोगों को कई बार पालकी में अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। लोगों को रोजमर्रा की चीजों को पीठ पर उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना पड़ता है। अगर उक्त गांव के लिए सड़क बन जाती है तो लगभग 1000 से अधिक लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2007 में इस सड़क का सर्वे बग्गा से किया था, जिसमें लोगों की निजी भूमि आ रही थी, लेकिन अब मात्र अढ़ाई किलोमीटर सड़क के लिए विभाग औपचारिकताएं पूरी नहीं कर रहा है, जबकि इस नए सर्वे के मुताबिक सारी भूमि सरकारी व वन विभाग की आ रही है। बावजूद इसके विभाग इसमें चुस्ती नहीं दिख रहा है।

उधर, ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए डा. जनक राज ने बताया कि हाल ही में शीतकालीन विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया भी था। तागी, टाटरी, लुडेरा रोड के सवाल पर सरकार द्वारा दिए गए जवाब पर इस प्रतिनिधिमंडल ने विधायक के साथ चर्चा की। हालांकि इस सड़क के निर्माण के लिए सरकार से 2007 में अनुमति मिल गई थी, लेकिन विभाग का ढुलमुल रवैया और स्थानीय लोगों द्वारा निजी भूमि को दान न करने की वजह से इसके निर्माण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया जिसके कारण यहां पर आज भी स्थानीय लोगों को सड़क की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

विधायक डा. जनक राज ने लोक निर्माण और फोरैस्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देते हुए औपचारिकताएं जल्द पूरी करके टैंडर लगवाने को कहा। डाक्टर जनक राज ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!