Edited By Kuldeep, Updated: 22 Oct, 2024 08:37 PM
पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत उपतहसील राजा का तालाब के एक रैस्टोरैंट के बाहर मंगलवार सुबह खुली हट में पुलिस ने 96 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
राजा का तालाब (योगेश): पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत उपतहसील राजा का तालाब के एक रैस्टोरैंट के बाहर मंगलवार सुबह खुली हट में पुलिस ने 96 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रैहन पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर राजा का तालाब के एक रैस्टोरैंट में दबिश दी तो तलाशी के दौरान रैस्टोरैंट के बाहर बनी खुली हट से अवैध रूप से रखी 96 पेटी देसी शराब बरामद की।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के चलते पुलिस द्वारा गश्त को बढ़ाया गया है। इसके चलते राजा का तालाब के रैस्टोरैंट के बाहर बनी हुई एक हट से अवैध रूप से रखी हुई 96 पेटी देसी शराब को बरामद की गई। इस संबंध में रैस्टोरैंट मालिक और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर आबकारी एवं कराधान विभाग के असिस्टैंट स्टेट टैक्सेस सर्कल ऑफिसर पवन ठाकुर व स्टेट टैक्सेस ऑफिसर जाच्छ देव राज जरियाल भी मौजूद रहे।
उधर, रैस्टोरैंट के मालिक प्रवीण कुमार का कहना है कि उक्त शराब उसकी नहीं है। रैस्टोरैंट के अंदर एक भी बोतल शराब की नहीं पाई गई है। जो शराब पकड़ी गई है वह रैस्टोरैंट के बाहर बनी एक हट में से बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि रैस्टोरैंट रात 9 बजे बंद हो जाता है जबकि बाहर हट खुले क्षेत्र में है और गेट न होने की वजह से किसी ने रात को शराब को वहां रख दिया होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here