Mandi: बग्गी चौक सड़क की हालत न सुधारी तो करेंगे चक्का जाम, लोगों ने दी चेतावनी

Edited By Jyoti M, Updated: 04 Feb, 2025 01:08 PM

if the condition of the road is not improved then we will block the roads

बग्गी चौक पर उड़ने वाली धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग इस ओर मात्र खानापूर्ति कर टालमटोल कर रहा है। स्थानीय लोगों जीत राम शेखर, नेक राम, लौंगू राम व पवन कुमार ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा...

बग्गी, (बबलू): बग्गी चौक पर उड़ने वाली धूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग इस ओर मात्र खानापूर्ति कर टालमटोल कर रहा है। स्थानीय लोगों जीत राम शेखर, नेक राम, लौंगू राम व पवन कुमार ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 10 दिन के भीतर सड़क में सुधार नहीं किया तो बग्गी चौक पर चक्का जाम किया जाएगा जिसका जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग होगा।

बता दें कि बल्ह और नाचन विधानसभा क्षेत्रों की सीमा पर बग्गी चौक से सुंदरनगर, नेरचौक, मंडी, चैलचौक, गोहर, जंजैहली व करसोग इत्यादि स्थानों के लिए आवाजाही रहती है जिसके चलते दिनभर यहां से सैंकड़ों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। बग्गी चौक की बात करें तो यहां पर सिर्फ 10 मीटर सड़क को अधूरा छोड़कर आगे की सड़क को चकाचक कर दिया गया है।

सुशांत गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग गोहर का कहना है कि बग्गी चौक की दशा को सुधारने के लिए हर प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। स्वीकृति के लिए दस्तावेज उच्च अधिकारियों को भेज दिए हैं तथा जल्दी ही टैंडर प्रकिया पूर्ण कर शेष बचे हुए कार्य को पूरा करके लोगों को आ रही समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!