Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2025 06:10 PM

जनता का दुख-दर्द सुनने के लिए समय नहीं मगर एक दिन के जश्न मनाने में प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए फूंकने जा रही है। मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और लोक निर्माण मंत्री डींगें तो बड़ी-बड़ी हांकते हैं लेकिन जमीनी हकीकत की इन्हें कोई जानकारी नहीं होती।
मंडी (रजनीश): जनता का दुख-दर्द सुनने के लिए समय नहीं मगर एक दिन के जश्न मनाने में प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए फूंकने जा रही है। मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और लोक निर्माण मंत्री डींगें तो बड़ी-बड़ी हांकते हैं लेकिन जमीनी हकीकत की इन्हें कोई जानकारी नहीं होती। ये बातें मंंगलवार को मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं। उन्होंने कहा कि आखिर मंडी में यह सरकार किस बात का जश्न मनाने आ रही है। क्या इस बात के लिए कि यहां अभी भी आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम तक यह सरकार नहीं लगा पाई है। जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सराज के साथ लगते बंजार और कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के उन इलाकों में भी नहीं पहुंच पाए हैं, जहां आपदा से पूरे के पूरे गांव तबाह हुए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों से आग्रह किया है कि जनता का दर्द आंखों से देखना है तो मंडी पड्डल मैदान रैली स्थल से मात्र 20 किलोमीटर दूर पंडोह के कुकलाह जाकर आएं, आपको जमीनी हकीकत मालूम चल जाएगी कि आखिर जनता किस हालत में है। आपदा के 5 महीने के बाद भी यहां एक वैली ब्रिज तक सरकार बना नहीं पाई, जिसके चलते मध्य सराज की 15 पंचायतों के लोगों को आज भी पीठ पर सामान लादकर अपने दुर्गम गांवों तक पहुंचना पड़ रहा है। यहां 29 जून की रात बाखली खड्ड में बाढ़ आने के बाद कुकलाह का बगलामुखी मंदिर और कलहनी-कशौड़ सड़क मार्ग पुल बह जाने के बाद पूरी तरह आवागमन के लिए बंद है।