Edited By Vijay, Updated: 21 Sep, 2024 05:41 PM
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती सिद्धपुर पंचायत के छोटे से कस्बे जोह में शनिवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं।
धर्मपुर (ललित): धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती सिद्धपुर पंचायत के छोटे से कस्बे जोह में शनिवार सुबह हुए भीषण अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख हो गईं। इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे पंकज कुमार पुत्र ज्ञान चंद ने अपनी दुकान से धुआं निकलता देखा और शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगती 2 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पड़ोसियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग आसपास की अन्य दुकानों और घरों में भी फैल सकती थी। इस हादसे में पंकज कुमार के साथ किशोरी लाल पुत्र उमासुत और संजय कुमार पुत्र उमासुत को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पंकज कुमार अपनी दुकान में जनरल स्टोर और गिफ्ट सैटर चलाता था, जिसमें करीब 16-17 लाख रुपए का सामान रखा था। दुकान के ऊपर बने उसके घर को भी भारी नुक्सान पहुंचा है।
पंचायत प्रधान रीता ठाकुर ने बताया कि इस घटना के चलते तीन परिवारों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से तीनों परिवारों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। उधर, भाजपा नेता रजत ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने प्रभाविताें काे हरसंभव सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here