Edited By Vijay, Updated: 10 Dec, 2024 04:53 PM
ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत धुसाड़ा में पुलिस और एक्साइज विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए शराब और भुक्की की खेप बरामद की है।
अम्ब/बड़ूही (अश्विनी/अनिल): ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के तहत धुसाड़ा में पुलिस और एक्साइज विभाग की टीमों ने कार्रवाई करते हुए शराब और भुक्की की खेप बरामद की है। जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एक्साइज विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर ऊना डाॅ. वीरेन्द्र दत्त शर्मा की अगुवाई में एसटीईओ जेपी शर्मा, प्रदीप सिंह, गौरव व दीपक डोगरा पर आधारित टीम ने ग्राम पंचायत धुसाड़ा के वार्ड नम्बर-5 में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जिन दुकानों में छापेमारी की गई वे दुकानें एक व्यक्ति द्वारा किराए पर चढ़ाई हुई थीं लेकिन किराएदार दुकानों में अवैध कार्य कर रहा था। किराएदार के फरार होने के चलते दुकानों के मालिक को मौके पर बुलाया गया और एक्साइज विभाग के अधिकारियों सहित एसएचओ अम्ब और ग्राम पंचायत प्रधान नीरू बाला, उपप्रधान सहदेव, वार्डपंच कुंता बेगम आदि की उपस्थिति में दुकानों के ताले खोले गए।
आबकारी विभाग के जिला इंचार्ज टिक्कम ठाकुर ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकानों में अलग-अलग ब्रांड की शराब की 268 बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस ने दुकान के भीतर बड़ी मात्रा में मादक द्रव्य भुक्की भी बरामद की है। छापेमारी के दौरान टीमें उस समय दंग रह गईं जब दुकानों के पिछली तरफ जमीन में दबाए हुए 2 ड्रम नजर आए। चलाए गए सर्च ऑप्रेशन के दौरान जब ड्रमों के ढक्कन खोले गए तो बीच में बड़ी मात्रा में भुक्की के पैकेट पाए गए। पुलिस टीम ने जमीन में दबाए गए ड्रमों में से भुक्की बरामद कर ली है, जिसकी मात्रा की पुष्टि की जा रही है।
इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ग्राम पंचायत प्रधान नीरू बाला सहित स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गांव में इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। एसएचओ अम्ब गौरव भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़ी गई अवैध शराब और भुक्की को सील कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here