Himachal: जुलाई माह की 8 तारीख बीती, HRTC कर्मचारियों व अधिकारियों को नहीं मिला वेतन

Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 06:33 PM

hrtc employees and officers did not get salary

एचआरटीसी कर्मचारियों व अधिकारियों को जुलाई माह की 8 तारीख बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें भारी रोष व्याप्त है। समय पर वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को बैंकों की ईएमआई और बच्चाें के स्कूलों की फीस.....

शिमला (राजेश): एचआरटीसी कर्मचारियों व अधिकारियों को जुलाई माह की 8 तारीख बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है, जिससे उनमें भारी रोष व्याप्त है। समय पर वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को बैंकों की ईएमआई और बच्चाें के स्कूलों की फीस जैसे जरूरी खर्च पूरे करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

इसी गंभीर मुद्दे को लेकर हिमाचल परिवहन मजदूर संघ की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर ने की। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा, मेहर चंद कश्यप, महामंत्री हरीश कुमार पाराशर, उप महामंत्री चमन लाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष कपिल शर्मा, संगठन मंत्री मंजीत बनयाल, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

सभी पदाधिकारी ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि निगम प्रबंधन द्वारा जुलाई माह की 8 तारीख बीत जाने पर भी जून महीने के वेतन की अदायगी नहीं की गई है, जिससे कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। संघ ने सरकार और प्रबंधन से मांग की कि कर्मचारियों के वेतन की अदायगी अन्य विभागों की तरह हर माह की पहली तारीख को की जाए। संघ ने प्रबंधन को याद दिलाया कि पिछले 60 महीनों का नाइट ओवरटाइम और छठे वेतनमान का एरियर भी अभी तक कर्मचारियों को नहीं दिया गया है। संघ ने इन्हें तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग उठाई है ताकि कर्मचारियों को कुछ राहत मिल सके।

14 जुलाई को होगी बीओडी की बैठक
संघ ने मांग उठाई कि हिमाचल पथ परिवहन निगम निदेशक मंडल की 14 जुलाई को होने जा रही बीओडी में परिचालकों की वेतन विसंगति को इस बैठक में ले जाया जाए और परिचालकों को पंजाब की तर्ज पर वेतन संशोधित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!