Edited By Vijay, Updated: 12 Jan, 2025 04:47 PM
विजिलैंस विभाग में तैनात होमगार्ड जवान करंट लगने से मौत हो गई। उक्त हादसा न्यू शिमला थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को पेश आया है। मृतक की पहचान रविंदर (50) पुत्र फकीर चंद निवासी गांव कठीन तहसील कुमारसैन के रूप में की गई है।
शिमला: विजिलैंस विभाग में तैनात होमगार्ड जवान करंट लगने से मौत हो गई। उक्त हादसा न्यू शिमला थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को पेश आया है। मृतक की पहचान रविंदर (50) पुत्र फकीर चंद निवासी गांव कठीन तहसील कुमारसैन के रूप में की गई है। बताया गया है कि रविंदर अपने सरकारी क्वार्टर में हादसे का शिकार हुए।
जानकारी के अनुसार रविंदर अपने क्वार्टर में अकेले थे और खाना बनाने के लिए हीटर का उपयोग कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खाना बनाते समय उन्हें हीटर से करंट लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही न्यू शिमला थाना के अन्वेषण अधिकारी और फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उधर, रविंदर की मौत से न केवल उनका परिवार बल्कि उनके सहकर्मियों में भी शोक की लहर है। विभागीय अधिकारी इस हादसे को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दे रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here