Edited By Rahul Singh, Updated: 10 Aug, 2024 02:28 PM
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक औरत फेसबुक पर मिले प्रेमी के साथ भाग गई। यह घटना शाहुपर उपमंडल के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता का पति बद्दी में किसी फैक्टरी में नौकरी करता...
हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक औरत फेसबुक पर मिले प्रेमी के साथ भाग गई। यह घटना शाहुपर उपमंडल के एक गांव की है। जानकारी के अनुसार, विवाहिता का पति बद्दी में किसी फैक्टरी में नौकरी करता है, जबकि उसने अपने परिवार पत्नी, बेटा और बेटी को भी अपने साथ ही बद्दी में रखा था। इस दौरान उक्त विवाहिता की फेसबुक पर ठियोग के एक युवक से दोस्ती हो गई। यह युवक पेशे से टैक्सी चालक है। टैक्सी चालक के इश्क में पागल विवाहिता कुछ दिन पहले चार साल की बेटी को साथ लेकर फरार हो गई। जब विवाहिता से परिजनों ने नन्ही बच्ची के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बीमारी के चलते बच्ची की मौत हो गई है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सारी कडिय़ों को जोडक़र और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर प्रेमी जोड़े को चंडीगढ़ से दबोच लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची की बीमारी के चलते मौत हो गई है और उन्होंने शव को दफना दिया है। अब पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव को अपने कब्जे में लेने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
यह भी पढ़ें- Himachal: गर्भवती महिला प्रसव के लिए चार घंटे पैदल चल अस्पताल पहुंची
एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि फरार आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। चार साल की मासूम की मौत कैसे हुए यह बच्ची की रिकवरी करने और जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस बच्ची को ठियोग से लेने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।