Edited By Vijay, Updated: 30 Oct, 2024 12:45 PM
हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियों की शुरूआत में देरी हो रही है। नवम्बर के पहले हफ्ते से ठंड के आगमन की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल वर्तमान में रात के तापमान में औसत से 5 डिग्री अधिक गर्मी रिकॉर्ड हो रही है।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में इस बार सर्दियों की शुरूआत में देरी हो रही है। नवम्बर के पहले हफ्ते से ठंड के आगमन की संभावना जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल वर्तमान में रात के तापमान में औसत से 5 डिग्री अधिक गर्मी रिकॉर्ड हो रही है। न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री के आसपास चल रहा है, जबकि अधिकतम तापमान अक्तूबर भर 30-34 डिग्री के बीच रहा है। इसी वजह से हिमाचल, जिसे बर्फबारी और ठंड के लिए जाना जाता है, इन दिनों पंजाब की तरह गर्मी का सामना कर रहा है।
पिछले साल से बिल्कुल अलग स्थिति
पिछले वर्ष अक्टूबर में हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी था, और बादल फटने की घटनाएं भी हो रही थीं। वहीं इस वर्ष हमीरपुर व बिलासपुर जिलों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में बठिंडा का तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया। पिछले वर्ष अक्तूबर में इसी समय बठिंडा का अधिकतम तापमान 32 डिग्री था।
कमजोर वैस्टर्न डिस्टरबैंस का असर
मौसम विशेषज्ञ डीडी दूबे के अनुसार, इस वर्ष अक्टूबर में कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हवाएं नहीं आ पा रही हैं, जिसके चलते ठंड की शुरूआत में देरी हो रही है। हालांकि पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण नवम्बर के पहले हफ्ते में सर्दी का आगमन संभव है।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं से राहत की उम्मीद
पाकिस्तान से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते हरियाणा और पंजाब में मौसम जल्द बदल सकता है। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट शुरू होगी। हालांकि पंजाब में पराली जलाने के कारण वायु प्रदूषण और तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में कुछ जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here