Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, इन जिलों में बारिश

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Jan, 2025 11:59 AM

himachal weather high altitude areas again covered in white sheet of snow

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, किन्नौर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बीती रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। ताजा...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, किन्नौर, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बीती रात से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। वहीं, निचले क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी के कारण राज्य में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया है।

शिमला में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि धर्मशाला में बारिश का दौर जारी है। धौलाधार की पहाड़ियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16, 21 और 22 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 17 से 20 जनवरी के बीच भी राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है।

यातायात और आवाजाही पर असर

नारकंडा और आसपास के इलाकों में एक से तीन इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। फिसलन के कारण नारकंडा क्षेत्र में हाईवे बाधित हो गया है। यातायात को लुहरी-सुन्नी के रास्ते डायवर्ट किया गया है। छराबड़ा से कुफरी-फागू क्षेत्र में बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। चंबा जिले के डलहौजी और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां के जनजातीय क्षेत्र भरमौर, पांगी, चुराह और सलूणी की ऊपरी चोटियों पर हिमपात हुआ है।

ठंड और कोहरे का असर

15 से 20 जनवरी तक निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासनिक तैयारियां

बर्फबारी के कारण बाधित सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी तैनात की गई है। विभागीय टीमें मार्गों को बहाल करने में जुटी हैं। प्रशासन ने लोगों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने की सलाह दी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!