Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 10:25 PM

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते प्रमुख कस्बा रैहन के केशव दत्त भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
नूरपुर (रूशांत): उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते प्रमुख कस्बा रैहन के केशव दत्त भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बने, जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है। कस्बा रैहन के गांव रौड़ के रहने वाले केशव दत्त पुत्र रमेश चंद सेना में एक जवान के रूप में भर्ती हुए थे और वर्तमान में नायब सूबेदार के रैंक पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
केशव दत्त ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीआरसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैहन से प्राप्त की थी। उसके बाद वह सेना में सिपाही के रैंक में कोर ऑफ सिग्नल्स में भर्ती हुए थे। उसके बाद उन्होंने इंडियन मिलिटरी अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में लैफ्टिनैंट का रैंक प्राप्त किया है। गौरतलब है कि उन्होंने 11 वर्ष की सर्विस में जेसीओ कमीशन लिया था और अब 14 वर्ष की सर्विस में लैफ्टिनैंट बने हैं।