Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 08:44 PM

हमीरपुर स्थित प्रदेश राज्य चयन आयोग टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक आयोजित करेगा।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर स्थित प्रदेश राज्य चयन आयोग टीजीटी आर्ट्स की परीक्षा 12 से 16 जनवरी तक आयोजित करेगा। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट कोड 25001 की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी। अभ्यर्थियों को सैंटर व रोल नंबर की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वैबसाइट से भी जानकारी ले सकते हैं।