Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2025 10:31 PM

परिवहन विभाग ने ओवरलोड व एचपी टैक्स अदा किए बिना चल रहे ट्रकों पर शिकंजा कसते हुए 3 ट्रक चालकों को 2.10 लाख रुपए जुर्माना किया है।
बीबीएन (शेर सिंह): परिवहन विभाग ने ओवरलोड व एचपी टैक्स अदा किए बिना चल रहे ट्रकों पर शिकंजा कसते हुए 3 ट्रक चालकों को 2.10 लाख रुपए जुर्माना किया है। आरटीओ बद्दी नालागढ़ विपिन गुप्ता की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम द्वारा रोपड़ रोड पर जगातखाना में वाहनों की चैकिंग की गई और 3 ट्रकों को जुर्माना किया गया, क्योंकि इन ट्रकों में ओवरलोड सामान भरा था और एचपी का टैक्स भी अदा नहीं किया था। आरटीओ ने बताया कि चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों की अवहेलना व टैक्स चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ओवरलोड व एचपी टैक्स अदा किए बिना चल रहे 3 ट्रक चालकों को 2.10 लाख रुपए जुर्माना किया गया है।