Edited By Vijay, Updated: 17 Dec, 2025 07:52 PM

ऊना जिला के तहत घनारी तहसील के अंतर्गत डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी में डिग्री हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दौलतपुर चौक (परमार): ऊना जिला के तहत घनारी तहसील के अंतर्गत डंगोह गांव की बेटी मेघा ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी में डिग्री हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघा ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से फूड साइंस एंड टैक्नोलॉजी में अध्ययन कर डिग्री हासिल की है। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें डिग्री प्रदान की गई।
मेघा ठाकुर लगभग 2 वर्ष पूर्व उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश गई थीं। इससे पूर्व उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से माइक्रोबियल बायोटैक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी। उच्च शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात मेघा ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया की फूड साइंस इंडस्ट्री में क्वालिटी एश्योरैंस ऑफिसर के पद पर नियुक्ति मिली है, जो उनके लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मेघा ठाकुर के पिता मनोज ठाकुर पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में कम्प्यूटर साइंस प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की इस सफलता से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। मेघा ठाकुर की इस उपलब्धि पर विधायक राकेश कालिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, जिला पार्षद सुशील कालिया व पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने परिजनों को शुभकामनाएं दी हैं।